Last Updated: Monday, May 12, 2014, 23:34
नई दिल्ली : दिल्ली में 19 साल की एक लड़की के रिश्तेदार ने उसकी कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी क्योंकि उसने शादी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था।
पुलिस के अनुसार पूर्वी दिल्ली के कृष्णानगर इलाके में कल यह घटना घटित हुई। लड़की की पहचान नेहा के रूप में हुई है। जब उसके माता-पिता शाम के समय घर लौटे तो नेहा का शव जमीन पर पड़ा हुआ था और उसके गले में प्लास्टिक की रस्सी बंधी हुई थी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि नेहा के माता-पिता ने अपनी बेटी की हत्या के लिए पप्पू :22: नामक युवक को जिम्मेदार ठहराया है। पप्पू उनका रिश्तेदार है। उन्होंने कहा कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, May 12, 2014, 23:34