Last Updated: Wednesday, October 16, 2013, 14:08
पणजी : नशीली दवाओं पर राजनीतिज्ञों, ड्रग माफिया और पुलिसकर्मियों के बीच के कथित संबंधों की जांच की एक अहम रिपोर्ट को गोवा विधानसभा की समिति ने आज अंतिम रूप दे दिया। यह रिपोर्ट गुरुवार को सदन के पटल पर रखी जाएगी।
विधायक फ्रैंसिस्को मिकी पाचेको की अध्यक्षता वाली समिति की बैठक आज सुबह हुई और उसने मसौदा रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया जिसे कल सदस्यों के बीच वितरित की गई थी। दो सदस्य मिशेल लोबो और विष्णु वाघ आज हुई इस बैठक में अनुपस्थित थे। रिपोर्ट में राज्य के पूर्व गृहमंत्री रवि नाइक के बेटे रॉय की नशीली दवाएं बेचने वालों के साथ कथित संलिप्तता की जांच की गई है।
समिति को अपनी रिपोर्ट विधानसभा में इस साल मई में हुए सत्र में रखनी थी लेकिन समिति ने समयावधि विस्तार की मांग की। रॉय की भूमिका उस समय प्रकाश में आई थी जब स्वीडिश मॉडल लकी फार्महाउस ने इंटरपोल को बताया था कि उसका पूर्व प्रेमी गोवा में रॉय से नशीली दवाएं खरीदता था। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 16, 2013, 14:08