Last Updated: Saturday, January 18, 2014, 19:33
पणजी : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर की भाजपा के प्रधानमंत्री पद प्रत्याशी नरेंद्र मोदी पर की गई टिप्पणी के बाद से दोनों पार्टियों के बीच जबानी जंग शुरू हो गई है। अय्यर ने मोदी को जहां चाय बेचने की सलाह दी थी, वहीं भाजपा की गोवा इकाई ने उन्हें राज्य में बार चलाने की पेशकश की है।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की बैठक से अलग अय्यर ने शुक्रवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा था कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री तो कभी नहीं बन सकते, हां यहां चाय पिलाने का काम करें तो हम उनके लिए गुंजाइश बना सकते हैं।
भाजपा की गोवा इकाई ने इसके जवाब में शनिवार को कहा कि एआईसीसी की बैठक में चाय की दुकान लगाने के बारे में बात करने के बजाय अय्यर को गोवा में अपने लिए शराब की थोक दुकान और बार चलाने के बारे में सोचना चाहिए। प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष विल्फ्रेड मेस्क्विटा ने यहां संवाददाताओं से कहा, `एआईसीसी की बैठक में चाय बेचने के बारे में बात करने की जगह अय्यर को अपने लिए गोवा में शराब का थोक कारोबार और बार खोलने के बारे में सोचना चाहिए।`
उन्होंने आगे कहा, `गोवा में शराब कारोबार शुरू करने के लिए मैं पूरी तरह उनकी मदद के लिए तैयार हूं।` मोदी ने कहा था कि बचपन में वे गुजरात के एक स्टेशन पर चाय बेचा करते थे। मेस्क्विटा ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर भी तंज कसा। राहुल ने कहा था कि भाजपा के प्रधानमंत्री प्रत्याशी व्यक्तिवादी सत्ता के भूखे हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 18, 2014, 19:33