Last Updated: Wednesday, November 27, 2013, 09:45

पणजी: गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर तहलका के संस्थापक तरुण तेजपाल पर लगे यौन उत्पीड़न मामले का त्वरित निपटारा चाहते हैं। उन्होंने तेजपाल के उस दावे को भी खारिज किया जिसमें कहा गया था कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस पर दबाव बना रही है। पर्रिकर ने कहा कि इस तरह के हाई प्रोफाइल मामले को ज्यादा नहीं खींचना चाहिए। ये जनता के विश्वास को झटका है।
उन्होंने मामले के त्वरित निपटारे के भी संकेत दिए हैं। पर्रिकर ने कहा कि मैं किसी के दबाव में नहीं आता। पुलिस को मेरा सिर्फ यह निर्देश है कि आरोपी के पद को देखते हुए दबाव में न आएं। इसे बिना डर के निष्पक्ष करें।
दिल्ली उच्च न्यायालय में दायर की गई अपनी अग्रिम जमानत याचिका में तेजपाल ने मंगलवार को कहा था कि तहलका की पत्रकारिता के एक मुहिम होने और उनका विरोधी सिद्धांत की वजह भाजपा उनके खिलाफ पुलिस का इस्तेमाल कर रही है। तेजपाल की अग्रिम जमानत पर सुनवाई बुधवार को होने की संभावना है।
पर्रिकर ने तेजपाल मामले में उनकी गहरी रूचि लेने और पुलिस से मामले की हर वक्त जानकारी लेने के लगाए गए आरोपों को झूठा करार दिया है। पर्रिकर ने कहा कि अगर इस तरह की चीजें कभी साबित हो पाईं, मैं राजनीति छोड़ दूंगा। मैं मानता हूं कि कानून का अक्षरश: पालन होना चाहिए। तेजपाल पर उनकी महिला सहकर्मी ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 27, 2013, 09:45