गोवा इमारत हादसा: मलबे से मिले 2 और शव, मृतकों की संख्या हुई 27

गोवा इमारत हादसा: मलबे से मिले 2 और शव, मृतकों की संख्या हुई 27

पणजी : गोवा के कानकोना इमारत हादसे में मलबे से आज और दो शवों को निकाले जाने के साथ मृतकों की संख्या 27 हो चुकी है। दमकल और आपातकालीन सेवा के निदेशक अशोक मेनन ने बताया कि बचाव अभियान के सातवें दिन मलबे के ढेर से आज सुबह दो शवों को निकाला गया। गोवा से 70 किलोमीटर दूर कानकोना शहर में पांच मंजिला इमारत पिछले शनिवार को ढह गयी थी।

हादसे के कुछ समय बाद ही बचावकर्मियों ने मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया। आस पास की इमारतों में काम चलने के कारण अभियान में कुछ बाधा आयी जिसके बाद मंगलवार से हाथ से ही मलबा हटाने और बचाव अभियान का काम शुरू किया गया। मलबे से 16 लोगों को जिंदा निकाला गया है। मेनन ने बताया कि आज शाम तक बचाव अभियान पूरा कर लिया जाएगा तथा कुछ और शवों के मलबे के भीतर होने की आशंका है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 11, 2014, 13:10

comments powered by Disqus