गोवा पुलिस ने फिल्मोत्सव यौन उत्पीड़न मामले में मांगी जानकारी

गोवा पुलिस ने फिल्मोत्सव यौन उत्पीड़न मामले में मांगी जानकारी

पणजी : गोवा पुलिस ने फिल्मोत्सव के आयोजकों से प्रोग्रामर के रूप में कार्यरत दिल्ली की छात्रा द्वारा यहां एक वरिष्ठ महोत्सव अधिकारी के खिलाफ दर्ज कराई गई यौन उत्पीड़न की शिकायत के संबंध में आज जानकारी मांगी। पुलिस महानिरीक्षक ओ पी मिश्र ने यहां संवाददाताओं से कहा, हमने पुलिस को शिकायत मामले की जांच करने को कहा है। वे फिल्मोत्सव आयोजकों से विस्तृत जानकारी हासिल करेंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस फिल्म महोत्सव के निदेशक शंकर मोहन से मुलाकात करेगी और जेएनयू की 25 वर्षीय छात्रा की शिकायत की जानकारी लेगी।

लड़की ने शिकायत मोहन से की थी जिसमें उसने उप निदेशक स्तर के एक वरिष्ठ अधिकारी पर आरोप लगाया था कि उन्होंने उससे अश्लील बातें की। लड़की गोवा में फिल्मोत्सव में सोल ऑफ एशिया एंड वर्ल्ड सिनेमा के कार्य में सहयोग कर रही थी। 17 नवम्बर को दर्ज करायी गई शिकायत में कहा गया है, 16 नवम्बर 2013 की रात में कथित व्यक्ति ने उससे अश्लील बातें कीं। उसने कहा, इस घटना के चलते मैं अत्यधित आहत और प्रताड़ित महसूस कर रही हूं। इसलिए मैं इस मामले को कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) कानून 2013 के तहत दर्ज कराना चाहती हूं। सूत्रों ने कहा कि फिल्मोत्सव सचिवालय ने आरोपी अधिकारी को पहले ही दिल्ली वापस आने को कह दिया है। इसके बाद फिल्मोत्सव निदेशालय ने एक तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है जिसमें केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में निदेशक (फिल्म) निरूपमा कोटरू और दो और महिला अधिकारी शामिल हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 23, 2013, 19:11

comments powered by Disqus