गूगल पर देशभर में बदायूं जैसी घटनाएं मिलेंगी : अखिलेश

गूगल पर देशभर में बदायूं जैसी घटनाएं मिलेंगी : अखिलेश

गूगल पर देशभर में बदायूं जैसी घटनाएं मिलेंगी : अखिलेशलखनऊ : बदायूं सामूहिक बलात्कार और हत्याकांड को लेकर कड़ी आलोचनाएं झेल रहे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज कहा कि गूगल पर खोजने से पता चलेगा कि देशभर में इस तरह के अपराध हो रहे हैं। यादव ने उत्तर प्रदेश में सामने आ रहीं इस तरह की घटनाओं को लेकर मीडिया पर अधिक प्रचार करने का आरोप लगाया।

अखिलेश ने कैबिनेट की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘जब इस तरह की घटनाएं होती हैं तो उनका बहुत प्रचार किया जाता है। इस तरह की घटनाएं केवल उत्तर प्रदेश में नहीं घटतीं और अगर मैं आपको देशभर का आकंड़ा दूं तो आप मुझसे फिर सवाल पूछेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘गूगल का जमाना है। अगर आप ऑनलाइन जाकर देखेंगे तो पता चलेगा कि कहां कहां इस तरह की घटनाएं होती हैं।’ मुख्यमंत्री ने सवाल किया कि क्या राष्ट्रीय मीडिया ने बेंगलूर में घटी बदायूं जैसी ही घटना को इस तरह दिखाया।

उन्होंने कहा, ‘बेंगलूर में घटना हुई क्या वह चैनलों पर दिखी, मध्य प्रदेश में लगातार घटना हो रही है। मुझे जानकारी मिली कि वहां के बड़े मंत्री के परिवार की सदस्य की चेन उनके घर के पास ही खींच ली गयी। राजस्थान की हालत आपके सामने है। सिर्फ उत्तर प्रदेश ही जानबूझकर दिखायी दे रहा है।’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘बदायूं की घटना या प्रदेश में कोई घटना अगर हुई है तो हमने कड़ी कार्रवाई की है। बदायूं में हम जो-जो कदम उठा सकते थे, उठाये। सीबीआई की जांच होगी। प्रदेश में कहीं भी कोई घटना हुई तो उसमें कार्रवाई की गयी है।’ कुछ दिन पहले कानपुर में जब अखिलेश से एक संवाददाता ने बदायूं मामले का जिक्र करते हुए राज्य में कानून व्यवस्था पर सवाल किया था तो मुख्यमंत्री ने जवाब दिया था, ‘आपको तो खतरा नहीं है।’ जब पत्रकार ने ‘नहीं’ में जवाब दिया तो अखिलेश की प्रतिक्रिया थी, ‘धन्यवाद। आपको इसका प्रचार करना चाहिए।’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 3, 2014, 23:36

comments powered by Disqus