गोरखधाम रेल हादसा: PM मोदी ने मुआवजे का ऐलान किया

गोरखधाम रेल हादसा: PM मोदी ने मुआवजे का ऐलान किया

गोरखधाम रेल हादसा: PM मोदी ने मुआवजे का ऐलान कियाज़ी मीडिया ब्यूरो

गोरखपुर: पद संभालने के बाद अपने पहले निर्णय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में कल हुई ट्रेन दुर्घटना में मारे गये लोगों के परिजनों को दो दो लाख रूपये और गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को पचास पचास हजार रूपये की सहायता देने की आज घोषणा की । इस हादसे में 40 लोगों की मौत हो गई है।

प्रधानमंत्री ने रेल मंत्रालय को यह सुनिश्चित करने को कहा कि गोरखधाम ट्रेन दुर्घटना में घायल हुए लोगों को हर संभव सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधायें मुहैया करायी जायें और राहत कार्य सुचारू रूप से चले । प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री ने ट्रेन हादसे में मारे गये लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो दो लाख रूपये और गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को पचास पचास हजार रूपये की अनुग्रह राशि के भुगतान को मंजूरी दी है ।

गौर हो कि यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने मृतक के परिजनों को पांच-पांच लाख और घायलों को 50-50 हजार के मुआवजे का ऐलान किया । वहीं, रेलवे की तरफ से दुर्घटना में मारे गए रेलयात्रियों के परिजनों को एक लाख रुपए, गम्भीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपए और सामान्य रूप से घायल यात्रियों को 10 हजार रुपए बतौर मुआवजा देने की घोषणा की है।

हादसा सोमवार की सुबह करीब 10.30 बजे बस्ती और गोरखपुर के बीच चुरेब स्टेशन के पास हुआ। लखनऊ से गोरखपुर जा रही गोरखधाम एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी एक ही ट्रैक पर आ गई और दोनों में टक्कर हो गई।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 27, 2014, 10:58

comments powered by Disqus