Last Updated: Friday, January 3, 2014, 14:31
गाजियाबाद : सरकारी स्कूलों में अनुबंध पर काम करने वाले शिक्षकों ने स्थायी नौकरी दिए जाने की मांग को लेकर शुक्रवार सुबह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कौशाम्बी स्थित आवास के बाहर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन करने वालों में दिल्ली पर्यटन विभाग में अनुबंध पर काम करने वाले कर्मचारी शामिल थे और उन्होंने भी स्थायी नौकरी दिये जाने की मांग की। एमसीडी और दिल्ली सरकार के स्कूलों में काम करने वाले लगभग 150 अनुबंधित शिक्षकों ने केजरीवाल के घर के बाहर ‘दिल्ली में अनुबंधित नौकरी खत्म करो’, ‘हमें स्थायी नौकरी दो’ जैसे नारे लगाए।
एक शिक्षक सुमित भारद्वाज ने बताया कि एमसीडी और दिल्ली के सरकारी स्कूलों में लगभग 12,000 शिक्षक अनुबंध पर काम कर रहे हैं। इस तरह के शिक्षक 10 साल से अधिक समय से स्कूलों में पढ़ा रहे हैं लेकिन उन्हें स्थायी नौकरी नहीं दी गई है। एक अन्य शिक्षक मोहम्मद इरशाद ने बताया कि कई सालों से पढ़ाते रहने के बावजूद, हम लोगों को यह मालूम नहीं है कि हम लोगों की नौकरी कब चली जाएगी। पर्यटन विभाग के अनुबंधित कर्मचारियों ने भी अपनी नौकरी स्थायी करने की मांग की। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 3, 2014, 14:31