‘आप’ की सरकार लंबे समय तक चलने का भरोसा नहीं :भूषण

‘आप’ की सरकार लंबे समय तक चलने का भरोसा नहीं :भूषण

नई दिल्ली : दिल्ली में कांग्रेस के बाहरी समर्थन से सत्ता में आने का फैसला करने वाली आम आदमी पार्टी को अपनी सरकार लंबे समय तक चलने का भरोसा नहीं है और पार्टी के नेताओं को लगता है कि एक सदी पुरानी कांग्रेस के ट्रैक रिकार्ड को देखते हुए यह देखना होगा कि समर्थन कितने दिन चलता है।

आप नेता प्रशांत भूषण ने सोमवार को स्पष्ट किया कि आप पार्टी कांग्रेस की किसी शर्त को स्वीकार नहीं करेगी और अपना खुद का एजेंडा लागू कर वायदों को पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस और भाजपा हमारी सरकार को गिराने के लिए हाथ मिला लेते हैं तो यह उनकी इच्छा होगी। उन्होंने कहा कि 70 सदस्यीय विधानसभा में 28 सीटों पर जीत हासिल करने वाली आप ने जनता के विचार जानने के बाद सरकार बनाने का फैसला किया है। जनमत सर्वेक्षण में व्यापक स्तर पर लोगों ने आप द्वारा कांग्रेस के आठ विधायकों के बाहरी समर्थन से सरकार बनाने पर सहमति जताई है।

भूषण ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के पिछले ट्रैक रिकार्ड को देखते हुए मुझे उम्मीद नहीं है कि हमारी सरकार लंबे समय तक चल पाएगी। एक महीना चलेगी, चार महीना चलेगी या छह महीने चलेगी, देखना होगा। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 23, 2013, 17:02

comments powered by Disqus