Last Updated: Saturday, October 26, 2013, 00:24
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : दक्षिण पूर्व दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन क्षेत्र में स्थित काकानगर कॉलोनी में एक वरिष्ठ नौकरशाह और उनकी पत्नी शुक्रवार शाम अपने आवास में रहस्यमयी परिस्थितियों में मृत पाए गए। पुलिस के अनुसार, खाद्य मंत्रालय में कार्यरत के. विजय कुमार (57) दक्षिण दिल्ली में बैंक प्रबंधक पत्नी सीता (51) और बेटी वारन्या (22) के साथ काका नगर क्षेत्र में रहते थे। इस संदिग्ध मौत के पीछे पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद की आशंका जताई जा रही है।
इस घटना के बारे में शाम करीब सवा चार बजे पता चला जब कुमार की बेटी घर पहुंची और कई बार घंटी बजाने के बावजूद किसी ने दरवाजा नहीं खोला। एक अधिकारी के अनुसार जब उसने एक कमरे की खिड़की से झांकने की कोशिश की तो उसने पिता को खून से लथपथ हालत में देखा। फोन किये जाने के कुछ समय बाद पुलिस घर पर पहुंची और मुख्य दरवाजा तोड़ा गया।
उन्होंने कहा कि कुमार एक कमरे की जमीन पर खून से लथपथ पड़े थे जबकि उनकी पत्नी पास के कमरे में दुपट्टे से फांसी पर लटकी पाई गईं। कुमार के गले पर काटने का गहरा निशान था जिससे संकेत मिलते हैं कि उनका गलत रेता गया। मिली जानकारी के अनुसार कुमार की अपनी पत्नी से रिश्ते ठीक नहीं चल रहे थे। आशंका जताई जा रही है कि पति-पत्नी की किसी बात को लेकर अनबन हुई होगी जिसका नतीजा दोनों की मौत के रूप में सामने आया है।
First Published: Saturday, October 26, 2013, 00:24