ग्राम प्रधान ने गर्भवती महिला पर किया हमला

ग्राम प्रधान ने गर्भवती महिला पर किया हमला

मुजफ्फरनगर : ताना गांव में गांव के प्रधान ने कथित तौर पर एक गर्भवती महिला पर हमला किया। इस हमले में अजन्मे शिशु की मौत हो गई। गर्भवती महिला ने गांव के प्रधान के खिलाफ शिकायत की थी जिसकी वजह से उस पर हमला किया गया। एफआईआर में पीड़िता ने यह आरोप लगाया है कि गांव के प्रधान राकेश ने, दो अन्य लोग योगेन्द्र और सोनू के साथ कल उसके घर में आकर उस पर हमला किया।

पुलिस ने बताया कि तीनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323(स्वेच्छा से चोट पहुंचाने के लिए सजा), धारा 504(शांति भंग करने के लिए उकसाने के इरादे से जानबुझकर अपमान करना), और धारा 316( गैर इरादतन हत्या के फलस्वरूप अजन्में बच्चे की मृत्यु) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने कहा कि आरोपियों को पकड़ने के लिए खोज जारी है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, May 3, 2014, 15:57

comments powered by Disqus