Last Updated: Sunday, January 12, 2014, 18:23
देहरादून : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बह्रुगुणा ने आज कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिये सामूहिक बीमा की व्यवस्था की जायेगी तथा महिला कल्याण कोष का शासनादेश भी जल्दी ही जारी कर दिया जायेगा।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा यहां आयोजित किये गये अभिनंदन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में बहुगुणा ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दीवाली पर दिया गया बोनस आगे भी जारी रहेगा और केंद्र सरकार से मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों को बेहतर बनाने का अनुरोध किया जायेगा।
गौरतलब है कि हाल ही में राज्य सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में एक हजार रूपये की बढ़ोत्तरी की थी और इसी का आभार प्रकट करने के लिये आज अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। राज्य निर्माण में मातृशक्ति के योगदान का स्मरण करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दुर्गम, सीमांत तथा पर्वतीय क्षेत्रों में रह रही महिलाओं का कल्याण राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में है। इस संबंध में उन्होंने कहा कि यहां की ग्रामीण और पर्वतीय क्षेत्रों की अर्थव्यवस्था आज भी महिलाओं पर निर्भर है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 12, 2014, 18:23