Last Updated: Thursday, November 14, 2013, 15:15
श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के मुख्य विपक्षी दल पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के एक विधायक के सुरक्षा गार्ड को गुरुवार को उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में आम लोगों पर गोलीबारी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
एक अधिकारी ने बताया कि बांदीपोरा से विधायक निजामुद्दीन भट के निजी सुरक्षा अधिकारी अल्ताफ बाबा को गोलीबारी में दो लोगों को घायल करने के आरोप में गुरुवार को गिरफ्तार किया गया है। पीड़ितों की पहचान अब्दुल माजिद खान और मुदासिर अहमद के रूप में हुई, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 14, 2013, 15:15