गुजरात: असंतुष्टों के विरोध की आंच झेल रहे हैं भाजपा, कांग्रेस

गुजरात: असंतुष्टों के विरोध की आंच झेल रहे हैं भाजपा, कांग्रेस

अहमदाबाद : गुजरात में लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन को लेकर दोनों बड़े राजनीतिक दलों भाजपा और कांग्रेस को आज अपने असंतुष्ट नेताओं का विरोध प्रदर्शन झेलना पड़ा। कांग्रेस को अहमदाबाद-पश्चिम (सु), कच्छ (सु) और बनासकंठा सीटों पर जबकि सत्तारूढ़ भाजपा को महेसाणा, दाहोद और खेड़ा सीटों पर उम्मीदवारों के चयन को लेकर विरोध का सामना करना पड़ रहा है। भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों ने कुल 26 सीटों में से 21 पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।

अहमदाबाद-पश्चिम (सु) सीट से जब कांग्रेस ने ईश्वर मकवाना की उम्मीदवारी की घोषणा की तो दरियापुर से पार्टी के विधायक ग्यासुद्दीन शेख ने विरोध जताया। गुजरात कांग्रेस के नेताओं के समक्ष विरोध जताते हुए शेख ने दावा किया कि मकवाना आयातित उम्मीदवार हैं।

पूर्व आईपीएस रंजन प्रियदर्शी और पूर्व आईएएस पी. के. वलेरा का हवाला देते हुए शेख ने कहा, मकवाना मूल रूप से भाजपा से हैं और महेसाणा के रहने वाले हैं। जब हमारे पास यहां पहले से अच्छे दलित नेता मौजूद हैं तो ऐसे उम्मीदवारों को आयात करने की जरूरत क्या है। दोनों अधिकारी हाल ही में अपनी सेवानिवृत्ति के बाद कांग्रेस में शामिल हुए हैं।

शेख ने कहा, प्रियदर्शीय और वलेरा दोनों बहुत अच्छे और प्रतिबद्ध नेता हैं। हमने अहमदाबाद-पश्चिम सीट से उनके नाम दिए थे। चूंकि ऐसा नहीं हुआ है इसलिए मैंने हाई कमान से अपना विरोध जताया। इसी तरह से कच्छ (सु) सीट से जामनगर निवासी दिनेश परमार को प्रत्याशी बनाए जाने पर भी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने असंतोष जताया है। उन्होंने कच्छ कांग्रेस अध्यक्ष नवलसींह जडेजा से मिलकर अपना विरोध भी जताया।

बनासकंठा में जोइताभाई पटेल को कांग्रेस से उम्मीदवार बनाए जाने से मालधारी समुदाय के लोग नाराज हैं। समुदाय के नेताओं के अनुसार, कांग्रेस ने उनके साथ धोखा किया है। कांग्रेस की तरह सत्तारूढ़ भाजपा भी महेसाणा, खेड़ा और दाहोद सीटों से अपने उम्मीदवारों के चुनाव को लेकर विरोध प्रदर्शनों का सामना कर रही है। हालांकि पार्टी ने खेड़ा सीट से अभी तक किसी के नाम की घोषणा नहीं की है लेकिन वहां प्रत्याशी की घोषणा में हो रही देरी और बाहरी नेता के चुनाव की आशंका को लेकर आज विरोध प्रदर्शन हुए। पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी दिनशा पटेल के हाथों पराजित हुए देवु सिंह चौहाण इस सीट पर स्थानीय भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के पसंदीदा माने जा रहे हैं।

खेड़ा जिला पंचायत के अध्यक्ष जयंतीभाई सोधा ने कहा, हम चाहते हैं कि हाई कमान देवु सिंह को चुने। हम यहां किसी बाहरी को नहीं चाहते हैं। महेसाणा में स्थानीय पटेल नेता भाजपा की वर्तमान सांसद जयश्रीबेन पटेल को फिर से उम्मीदवार बनाए जाने से नाराज हैं। (एजेंसी)


First Published: Saturday, March 22, 2014, 08:56

comments powered by Disqus