Last Updated: Sunday, December 8, 2013, 14:04

सूरत : सत्तारूढ़ भाजपा ने सूरत पश्चिम विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में कांग्रेस को बड़े अंतर से हराकर अपनी सीट बरकरार रखी। भाजपा के पूर्णेश मोदी ने कांग्रेस के प्रतिद्वन्द्वी को 66,000 से अधिक मतों से हराया। इसके साथ ही 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा में भाजपा की सीटों की संख्या बढ़कर 120 हो गई।
जिला चुनाव अधिकारियों ने बताया कि भाजपा की सूरत शहर इकाई के अध्यक्ष पूर्णेश मोदी को 86,061 मत मिले जबकि उनके विपक्षी और कोली पटेल समाज के प्रतिष्ठित नेता डीएल पटेल को केवल 19,769 मत मिले।
मुख्य जिला चुनाव अधिकारी और सूरत के जिलाधिकारी जयप्रकाश शिवहरे ने कहा कि मतगणना पूरी हो गई। भाजपा के पूर्णेश मोदी ने 66,292 मतों के अंतर से अपने नजदीकी (कांग्रेसी) प्रतिद्वन्द्वी को हराया। मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्णेश मोदी को उनकी जीत पर बधाई दी। मुख्यमंत्री दूसरे राज्यों में चुनाव प्रचार को लेकर व्यस्त होने की वजह से इस विधानसभा क्षेत्र में पार्टी उम्मीदवार के लिए प्रचार नहीं कर पाए थे।
मोदी ने ट्विटर पर लिखा कि पूर्णेश मोदी और भाजपा कार्यकर्ताओं को सूरत पश्चिम उपचुनाव में बड़ी जीत के लिए बधाई। सूरत के मतदाताओं को धन्यवाद। निवर्तमान भाजपा विधायक किशोर वेंकावाला के निधन की वजह से यहां उपचुनाव की जरूरत पड़ी। वेंकावाला दिसंबर 2012 में हुए विधानसभा चुनाव में विजयी हुए थे। भाजपा ने लगातार छठी बार इस सीट पर जीत दर्ज की है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 8, 2013, 14:04