दिल्ली के गुजरातियों को ‘नरेंद्र भाई’ से काफी उम्मीदें

दिल्ली के गुजरातियों को ‘नरेंद्र भाई’ से काफी उम्मीदें

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव में मोदी की अप्रतिम सफलता का जश्न फाफड़ा, ढोकला, जलेबी, गरबा और आतिशबाजी से मनाने के बाद अब दिल्ली में बसे गुजराती अपने ‘नरेंद्र भाई’ के सम्मान में भव्य समारोह की तैयारी में हैं जिन्हें उम्मीद है कि मोदी के प्रधानमंत्री बनने से गुजरात की तरह अब देश का कायाकल्प संभव होगा।

दिल्ली में करीब सवा लाख गुजराती मुख्यत: द्वारका, गुजरात विहार, सिविल लाइंस, जहांगीरपुरी और पश्चिम विहार जैसे इलाकों में बसे हैं। अपनी संस्कृति से जुड़े रहने के लिये ये नवरात्रि में रास गरबा और मकर संक्राति पर उत्तरायण जैसे उत्सवों का आयोजन करते हैं। लोकसभा चुनाव में मोदी की अगुवाई में भाजपा को मिली सफलता से दिल्ली के गुजराती समाज में अपार उत्साह है।

दिल्ली गुजराती समाज के अध्यक्ष मोहित पारीख ने कहा कि निश्चित तौर पर मोदी की जीत से दिल्ली के गुजराती बहुत खुश हैं। हमने शाह थिएटर में 16 मई को बड़ी स्क्रीन पर चुनाव परिणाम देखने की व्यवस्था की थी और जीत के जश्न के लिये दिल्ली एनलाइटन सिटीजंस क्लब बनाया हैं। उन्होंने कहा कि मोदी को सम्मान समारोह के लिये पत्र भी भेजा जा चुका है।

पारीख ने कहा कि हम मोदी के स्वागत के लिये भव्य समारोह का आयोजन करना चाहते हैं जिसमें दिल्ली में बसे सभी सवा लाख गुजरातियों को आमंत्रित किया जाएगा। हमने मोदी को आमंत्रित करने के लिये पत्र लिखा है और गुजरात में मुख्यमंत्री कार्यालय ने हमसे कार्यक्रम का ब्यौरा मांगा है। उम्मीद है कि मोदी के प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने के बाद जल्दी ही हम यह आयोजन कर सकेंगे। (एजेंसी)

First Published: Monday, May 19, 2014, 16:15

comments powered by Disqus