Last Updated: Wednesday, May 14, 2014, 12:51
गुड़गांव: गुड़गांव के पास एक गांव में पानी की टंकी गिरने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने बुधवार को दी। हादसा यहां मंगलवार रात सेक्टर-90 स्थित एक मिक्सिंग प्लांट में हुआ।
यहां खेड़की दौला थाना क्षेत्र में पड़ने वाले कंकरोला गांव में मंगलवार रात एक दर्जन से अधिक मजदूर नहा और अपने कपड़े धो रहे थे। उसी दौरान उन पर अचानक पानी की टंकी गिर पड़ी। तीन लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि अन्य की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।
सभी मरने वाले पुरुष हैं और फिलहाल उनकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। प्लांट प्रबंधक और प्रबंधन पर भारतीय दंड संहिता की धारा 304 ए (लापरवाही के कारण मौत) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए एक अन्य मजदूर को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं कुछ अन्य मजदूरों को मामूली चोटें आई हैं। फिलहाल मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 14, 2014, 12:51