हरिद्वार एक्सप्रेस के तीन डिब्बे बेपटरी, कुछ यात्री चोटिल

हरिद्वार एक्सप्रेस के तीन डिब्बे बेपटरी, कुछ यात्री चोटिल

लखनऊ : हरिद्वार से इलाहाबाद जा रही हरिद्वार एक्सप्रेस के तीन डिब्बे आज तड़के लखनऊ के पास निगोहा में पटरी से उतर गये। इस घटना में कुछ यात्रियों को चोटें आयी हैं।

राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के लखनऊ क्षेत्राधिकारी आर.डी. यादव ने बताया कि हरिद्वार से इलाहाबाद जा रही हरिद्वार एक्सप्रेस तड़के करीब साढ़े तीन बजे लखनऊ से करीब 35 किलोमीटर दूर निगोहा के पास से गुजर रही थी, तभी तीव्र मोड़ होने के कारण उसके पिछले तीन डिब्बे पटरी से उतर गये।

उन्होंने बताया कि इस घटना में कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आयी हैं। यादव ने बताया कि सूचना मिलने पर पहुंचे रेलकर्मियों ने पटरी से उतरे तीनों डिब्बों को दोबारा ट्रेन से जोड़ा। इसके बाद ट्रेन रवाना कर दी गई। उन्होंने बताया कि इस घटना से लखनऊ-रायबरेली मार्ग कुछ देर के लिए बाधित हो गया। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 30, 2013, 11:34

comments powered by Disqus