Last Updated: Tuesday, April 8, 2014, 08:41
चंडीगढ़ : बठिंडा लोकसभा सीट से शिरोमणि अकाली दल की वर्तमान सांसद हरसिमरत कौर बादल ने 108.14 करोड़ रुपये की अपनी संपत्ति की घोषणा की।
बठिंडा से दोबारा चुनाव लड़ रही हरसिमरत कौर की यह संपत्ति पिछले चुनाव में घोषित संपत्ति से 80 फीसदी अधिक है। पिछले चुनाव में उनकी संपत्ति 60 करोड़ रुपये की थी। इसमें उनके पति और उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल की संपत्ति भी शामिल है। हरसिमरत ने दिल्ली से टेक्सटाइल डिजाइनिंग में डिप्लोमा किया है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 8, 2014, 08:41