Last Updated: Thursday, October 17, 2013, 12:41
ज़ी मीडिया ब्यूरोचंडीगढ़ : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा और डीएलएफ के बीच जमीन सौदा रद्द करने वाले आईएएस अधिकारी अशोक खेमका की मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं। सूत्रों के मुताबिक हुड्डा सरकार ने खेमका को अब गेहूं बीज की बिक्री कम होने के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए चार्जशीट देने की तैयारी कर ली है। बताया जाता है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने खेमका के खिलाफ चार्जशीट दायर करने की हरी झंडी दे दी है। इस नई चार्जशीट में खेमका पर आरोप है कि जब वह बीज विकास निगम के एमडी थे तब बीजों की बिक्री का जो लक्ष्य तय किया गया था उसे पाने में वह नाकाम रहे।
करीब दो हफ्ते पहले रॉबर्ट वाड्रा-डीएलएफ लैंड की डील के मामले में प्रशासनिक अनुशासनहीनता को लेकर भी खेमका के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई थी। सरकार ने दूसरी चार्जशीट का फैसला तब किया है जब सीबीआई निगम को खराब बीज सप्लाई करने को लेकर दो बीज एजेंसियों के अफसरों के खिलाफ जांच शुरू करने जा रही है। खेमका ने इस मामले में बिना सरकार की मंजूरी लिए सीबीआई को चिट्ठी लिखकर मामले की जानकारी दी थी। माना जा रहा है कि रॉबर्ट वाड्रा-डीएलएफ डील के खिलाफ आवाज उठाने को लेकर ही खेमका पर यह कार्रवाई की जा रही है।
First Published: Thursday, October 17, 2013, 12:41