Last Updated: Thursday, March 20, 2014, 00:05

चंडीगढ़ : नारनौल जिले के कोरियावास गांव में चुनाव प्रचार के दौरान हरियाणा की मंत्री किरण चौधरी पर बुधवार को कथित तौर पर हमला किया गया। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आबकारी एवं काराधान और जन स्वास्थ्य एवं अभियंत्रिकी मंत्री पर उस समय कुछ शरारती तत्वों ने पथराव किया जब वह अपनी बेटी और कांग्रेस सांसद श्रुति चौधरी के लिए चुनाव प्रचार कर रही थी। श्रुति ने बताया कि बुधवार देर शाम हुए हमले में उनकी मां बुरी तरह जख्मी हो गयी हैं।
उन्होंने बताया कि किरण को सिर और छाती में चोट लगी है और उन्हें गुड़गांव के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि छाती का एक्सरे और अन्य चिकित्सा जांच अस्पताल में किये जा रहे हैं। श्रुति ने दावा किया कि उनकी मां पर हमला करने वाले लोग उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के करीबी हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 20, 2014, 00:05