Last Updated: Friday, June 6, 2014, 21:43

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में 45 डिग्री सेल्सियस और इलाहाबाद में 47.2 डिग्री सेल्सियस तक पारा चढ़ने के साथ ही पूरे उत्तर भारत में लू के थपेड़े चलने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा ।
दिल्ली वालों के लिए शुक्रवार का दिन सबसे गर्म रहा और मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को और पारा चढ़ सकता है। सफदरजंग मौसम केन्द्र में आज का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कल के अधिकतम तापमान 44.7 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा है ।
उत्तर प्रदेश में भी लोगों को लू के थपेड़ों और चिलचिलाती धूप से कोई राहत नहीं मिली । फैजाबाद, इलाहाबाद, कानपुर, लखनऊ, बरेली, आगरा और मेरठ आदि में तापमान सामान्य से उपर बना रहा । राजस्थान में भी गर्मी का आलम कुछ ऐसा ही रहा । जयपुर में आज का अधिकतम तापमान कल के मुकाबले 0.4 डिग्री कम होकर 45.9 डिग्री सेल्सियस बना रहा ।
राज्य में सबसे गर्म स्थान चुरू रहा जहां का अधितकतम तापमान 48.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया । जैसलमेर, बाड़मेर और बीकानेर में भी अधिकतम तापमान सामान्य से एक-दो डिग्री उपर दर्ज किया गया । राज्य के अन्य क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 44.4 से 46.4 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहा । (एजेंसी)
First Published: Friday, June 6, 2014, 21:43