दिल्‍ली-एनसीआर में तेज बारिश, अगले 12 घंटे बारिश का अलर्ट । Heavy rain in Delhi-NCR, rain alert for the next 12 hours

दिल्‍ली-एनसीआर में तेज बारिश, अगले 12 घंटे बारिश का अलर्ट

दिल्‍ली-एनसीआर में तेज बारिश, अगले 12 घंटे बारिश का अलर्ट ज़ी मीडिया ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली/नोएडा : दिल्‍ली और आसपास के इलाकों में शुक्रवार सुबह से ही भारी बारिश जारी है। लगातार तेज बारिश के चलते सड़कों पर ट्रैफिक काफी धीमा हो गया है। वहीं, अधिकांश इलाके में काफी जलभराव हो गया है। उधर, अगले 12 घंटे में लगातार बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

जगह-जगह पर पानी जमा होने के कारण आम लोगों को आवाजाही में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में आज तेज बारिश होने की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मौसम सुबह में सामान्य था, लेकिन करीब सात बजे अचानक मौसम ने करवट ली और हल्की फुहारों के साथ शुरू हुई बारिश धीरे-धीरे तेज होती चली गई। इसके चलते कई इलाकों में सड़कों में जलभराव हो गया। जलभराव होने से राजधानी के कई इलाकों में जाम की स्थिति पैदा हो गई।

बारिश होने से दिल्ली में अधिकतम तापमान में 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि सुबह का तापमान औसत से 2 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रिकॉर्ड किया गया था। मौसम विभाग ने आज दोपहर में बारिश की संभावना जताई थी। विभाग के मुताबिक अगले तीन-चार दिनों में भी दिल्ली-एनसीआर में गरज के साथ छीटें पड़ सकती हैं। दिल्ली-एनसीआर में कई स्थानों पर लोगों को ऑटो रिक्शा और रिक्शा के लिए दौड़-भाग करते देखा गया। सड़कों पर जलभराव होने से यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई, जिसकी वजह से कई इलाकों में भारी जाम लग गया।

First Published: Friday, October 11, 2013, 11:11

comments powered by Disqus