Last Updated: Friday, May 9, 2014, 16:30
देहरादून : रूद्रप्रयाग के लिनचौली से केदारनाथ मंदिर के लिये हेलीकाप्टर सेवा 12 मई से शुरू हो जायेगी जबकि मौसम की अनिश्चितता को देखते हुए केदारनाथ जाने के लिये प्रतिदिन अधिकतम 500 यात्रियों को ही अनुमति दी जाएगी।
प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर गत सात मई को हुए मतदान के एक दिन बाद कल देर शाम मुख्यमंत्री हरीश रावत की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में चारधाम या़त्रा विशेष रूप से केदारनाथ तथा बदरीनाथ की व्यवस्थाओं और वहां किये जा रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा के दौरान ये निर्णय किए गए।
पिछले वर्ष आई भीषण प्राक्तिक आपदा से बुरी तरह प्रभावित हुई चारधाम यात्रा को सुगमता से और सुचारू रूप से चलाने के लिये सरकार और प्रशासन दोनों मुस्तैद हैं और इसी के क्रम में चुनाव से निपटते ही रावत सरकार ने तैयारियों का जायजा लिया। गौरतलब है कि इसी माह दो मई को गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलने के साथ ही इस वर्ष की चारधाम यात्रा शुरू हो चुकी है। केदारनाथ धाम के कपाट गत चार मई और बदरीनाथ के कपाट गत पांच मई को खोले जा चुके हैं।
मंत्रिमंडल की बैठक में बताया गया कि लिनचौली से केदारनाथ के लिये 12 मई से हेलीकाप्टर सेवा शुरू कर दी जाएगी। कैबिनेट ने लिनचौली से केदारनाथ के लिये रोपवे निर्माण की संभावनाओं का अध्ययन करने के लिए भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 9, 2014, 16:30