नर्सरी दाखिला संबंधी शिकायतों के लिए बनेगा हेल्पलाइन

नर्सरी दाखिला संबंधी शिकायतों के लिए बनेगा हेल्पलाइन

नर्इा दिल्ली : नर्सरी में नामांकन से संबंधित शिकायतों के लिए दिल्ली सरकार जल्द ही एक हेल्पलाइन नम्बर शुरू करेगी। दिल्ली के शिक्षा, पीडब्ल्यूडी और शहरी विकास मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि हम जल्द ही हेल्पलाइन नम्बर बनाएंगे जो नर्सरी में नामांकन से संबंधित मुद्दों के लिए होगा और मैं उसकी निगरानी करूंगा एवं आवश्यक कार्रवाई करूंगा। उन्होंने कहा कि हेल्पलाइन 15 जनवरी से पहले शुरू होने की उम्मीद है।

आप के घोषणा पत्र में 500 नए स्कूल खोलने के मुद्दे पर सिसोदिया ने कहा कि इस मुद्दे पर विचार-विमर्श के लिए उन्होंने शिक्षा, वित्त, अग्निशमन, एमसीडी, पीडब्ल्यूडी और अन्य संबंधित विभागों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के कार्यकाल के दौरान 195 स्थानों की पहचान की गई थी लेकिन विभिन्न कारणों से वे या तो डीडीए में या फिर एमसीडी में फंसे हुए हैं। इसलिए हमने संबंधित विभागों से निश्चित समय के अंदर आवश्यक मंजूरी देने को कहा है। सिसोदिया ने कहा कि 1639 कॉलोनियों को नियमित करने के लिए सरकार एक रोडमैप पर काम कर रही है।

सिसोदिया ने कहा कि 1639 कॉलोनियों में से 895 कॉलोनी केवल कागजों में नियमित हुई हैं क्योंकि वहां के निवासियों को अभी तक संपत्ति का मालिकाना हक नहीं मिला है। शेष को सैद्धांतिक रूप से अभी मंजूरी नहीं मिली है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 31, 2013, 10:19

comments powered by Disqus