Last Updated: Sunday, June 8, 2014, 19:40
मथुरा: मथुरा-वृन्दावन में प्रतिवर्ष आने वाले तीर्थयात्रियों एवं पर्यटकों को बंदरों के आतंक से मुक्ति दिलाने के लिए क्षेत्रीय सांसद हेमामालिनी केंद्र व प्रदेश सरकार के प्रयास से ‘मंकी सफारी’ की स्थापना कराने का प्रयास करेंगी।
पिछले दो दशक से वृन्दावन के बांकेबिहारी मंदिर के दर्शन के लिए आती रहीं हेमामालिनी यहां की इस समस्या से बखूबी परिचित हैं इसलिए उन्होंने इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर करने का बीड़ा उठाया है।
हेमामालिनी ने बताया कि ऐसा करने से बंदरों व स्थानीय लोगों को एक-दूसरे से होने वाले नुकसान से तो बचाया ही जा सकेगा, साथ ही वृन्दावन के प्राकृतिक स्वरूप को बचाने में भी एक कड़ी जोड़ी जा सकेगी।
उनके अनुसार ऐसा करने से बंदरों को आसानी से भोजन भी मुहैया हो सकेगा तथा वे अपने प्राकृतिक पर्यावास में रहते हुए जैव विविधता बनाए रखने में प्रकृति का सहयोग कर सकेंगे।
गौरतलब है कि ब्रज में अनेक स्थानों पर मंदिरों के दर्शन एवं वन-उपवन-पर्वत आदि की परिक्रमा लगाने निकले तीर्थयात्रियों तथा पर्यटकों को अक्सर बंदरों के उत्पात से दो-चार होना पड़ता है।
उन्होंने रविवार को संवाददाताओं को बताया कि विशेष तौर पर वृन्दावन में पिछले दो-तीन दशक में बाग-बगीचे समाप्त होते जा रहे हैं तथा उनके स्थान पर कंक्रीट की बड़ी-बड़ी इमारतें खड़ी होती जा रही हैं इसलिए बंदरों के प्राकृतिक ठिकाने नष्ट होते जा रहे हैं।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, June 8, 2014, 19:40