भारत-पाक सीमा से 10 करोड़ रूपए की हेरोइन बरामद

भारत-पाक सीमा से 10 करोड़ रूपए की हेरोइन बरामद

जम्मू : जम्मू जिले में बीएसएफ ने भारत-पाक सीमा के पास भारी मात्रा में हेरोइन बरामद की। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 10 करोड़ रूपए मूल्य बताई जाती है। एक वरिष्ठ बीएसएफ अधिकारी ने आज बताया कि विशेष सूचना के आधार पर बीएसएफ के 32 जवानों के दल ने जिले के अखनूर तहसील के अंतर्गत आने वाले परग्वाल सीमा के अंतर्गत ब्राह्मण बेला में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास खोज अभियान शुरू की।

उन्होंने बताया, इस दौरान बीएसएफ के दल ने भारतीय मुद्रा के अनुसार दो लाख रूपए की कीमत की करीब दो किलो ग्राम हेरोइन जब्त की गई। उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 1, 2014, 09:49

comments powered by Disqus