Last Updated: Tuesday, October 29, 2013, 08:59

लखनऊ/बहराइच : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद प्रत्याशी नरेंद्र मोदी की रैली के दौरान रविवार को बिहार की राजधानी पटना में हुए बम धमाकों ने अब उप्र के पुलिस अधिकारियों की नींद उड़ा दी है।
पटना धमाकों से सबक लेते हुए यूपी पुलिस ने बहराइच में मोदी की आठ नवंबर को होने वाली रैली को लेकर हाईअलर्ट जारी कर दिया है। पटना में मोदी की रैली के समय बम धमाके के बाद बहराइच में भी हाईअलर्ट घोषित कर दिया गया है। खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के बाद पुलिस महकमा पूरी तरह चौकन्ना नजर आ रहा है। मोदी की सबसे अधिक रैलियां उप्र में ही होनी हैं, इसलिए सुरक्षा को लेकर पुलिस खासी सतर्क हो गई है।
इस बीच भारत-नेपाल सीमा पर तैनात खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, अराजक तत्व संत का वेश धारण कर रैली में घुसकर अराजकता फैला सकते हैं। खुफिया जानकारी मिलने के बाद भारत-नेपाल सीमा की सघन निगरानी की जा रही है। सीमा पर हर आने-जाने वाले की कड़ी तलाशी ली जा रही है। वहीं, रैली स्थल पुलिस व पीएसी के जवानों की कड़ी निगरानी में रहेगा।
उप्र में मोदी की तीसरी रैली बहराइच में होनी है। रविवार को पुलिस व पीएसी के अधिकारियों ने मेटल डिटेक्टर से पूरे मैदान को खंगाला था। रैली स्थल की सुरक्षा के लिए दो सेक्शन पीएसी और सशस्त्र बल की तैनाती की गई है। बहराइच में मोदी की विजय शंखनाद रैली नानपारा मार्ग पर सोहरवा गांव के निकट एक बड़े मैदान में होनी है। रैली स्थल को तैयार करने का कार्य दो दिन पहले ही शुरू कर दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक मोहित गुप्ता ने कहा कि पटना की घटना को देखते हुए रैली स्थल की देखरेख 24 घंटे की जाएगी। सुरक्षा चाक चौबंद रखने के लिए डेढ़ सेक्शन पीएसी के जवान और दो दर्जन सशस्त्र पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 29, 2013, 08:59