Last Updated: Monday, February 10, 2014, 15:26

भुवनेश्वर,संबलपुर: ओडिशा में संबलपुर जिले के हीराकुंड जलाशय में नाव दुर्घटना का शिकार हुए 13 और लोगों के शव मिलने से मृतकों की संख्या बढकर आज 24 हो गई।
कम से कम सात अन्य लापता लोगों की तलाश जारी हैं। विशेष राहत आयुक्त पी के महापात्र ने बताया कि संबलपुर जिले में कल हुई नौका दुर्घटना के बाद स्कूबा गोताखोर आज सुबह से ही लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सात लोग अब भी लापता है। महापात्र ने कहा, ‘ स्थानीय लोगों से और जानकारी हासिल की जा रही है। ऐसे में लापता लोगों की संख्या भिन्न हो सकती है।’ स्कूबा गोताखोरों ने दुर्घटनाग्रस्त नाव का भी पता लगा लिया है।
राज्य सरकार ने मृतकों के परिजन को डेढ-डेढ लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने और घायलों को मुफ्त उपचार मुहैया कराने की घोषणा की है। मामले की प्रशासनिक जांच संबलपुर के राजस्व संभागीय आयुक्त से कराने के आदेश दिए गए हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 10, 2014, 15:26