Last Updated: Monday, March 17, 2014, 11:59

उज्जैन: उज्जैन में महाकालेश्वर का दरबार भी होली के रंग में रंगा हुआ है। यहां श्रद्धालु बाबा महाकाल के साथ होली खेल रहे हैं।
महाकाल के दरबार में परंपरा के मुताबिक भस्मारती की गई और उसके बाद विशेष श्रृंगार किया गया है। फिर शुरू हुआ बाबा महाकाल से होली खेलने का सिलसिला। देश के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे श्रद्घालु बाबा के साथ अबीर और गुलाल से होली खेल रहे हैं।
मंदिर के पुजारी का कहना है कि मान्यता है कि कालों के काल महाकाल के दरबार से ही हर त्योहार की शुरुआत होती है। यही कारण है कि सबसे पहले बाबा के दरबार में श्रद्धालुओं ने होली खेली। मंदिर परिसर में गीत-भजन का दौर जारी है और पूरा परिसर ही गुलाल के रंगों से रंगा है। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 17, 2014, 11:59