Last Updated: Wednesday, November 13, 2013, 18:34
आगरा : झूठी शान की खातिर (ऑनर किलिंग) के एक संदिग्ध मामले में 19 साल की कॉलेज छात्रा की उसके पिता ने कथित तौर पर हत्या कर दी। पिता को संदेह था कि उसकी बेटी दूसरे समुदाय के किसी लड़के से प्रेम करती है। पुलिस ने आज यहां बताया कि चौगन गांव के अशोक सिकरवार को तीसरी और सबसे छोटी बेटी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।
सिकरवार पर आरोप है कि उनकी बेटी जब अपने प्रेमी शेर सिंह से अपने घर के एक कमरे में बातचीत कर रही थी, तभी उन्होंने लड़की को गोली मार दी। उन्होंने कहा कि यह घटना 11 नवंबर की रात की है जब सिकरवार ने दोनों को कमरे में देखा। इसके बाद सिकरवार ने बीएससी छात्रा रूचि को गोली मार दी।
पुलिस के अनुसार शेर सिंह ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और पुलिस तथा अपने रिश्तेदार को बुला लिया। पुलिस शेर सिंह से पूछताछ कर रही है। सिकरवार और उनके दो बेटों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। शेर सिंह का आरोप है कि हत्या में सिकरवार के दोनों बेटे भी शामिल थे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 13, 2013, 18:34