'AAP को सरकार बनाने के लिए कितना वक्त चाहिए'

'AAP को सरकार बनाने के लिए कितना वक्त चाहिए'

'AAP को सरकार बनाने के लिए कितना वक्त चाहिए'ज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: केन्द्र सरकार ने दिल्ली में सरकार गठन को लेकर आम आदमी पार्टी पर दबाव बनाने की कोशिश की है। गृह मंत्रालय ने दिल्ली के उप-राज्यपाल से कहा है कि वह आम आदमी पार्टी से पूछे कि उसे सरकार बनाने के लिए कितना वक्त चाहिए। केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने उप राज्यपाल नजीब जंग से पूछा है कि आम आदमी पार्टी को सरकार बनाने के लिए कितना वक्त चाहिए। उन्होंने कहा कि `आप` को सरकार बनाने के लिए अनिश्चितकाल का समय नहीं दिया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि हम दिल्ली में सरकार बनाने के लिये कुछ और दिन देंगे (आप को )। यह लोकतांत्रिक प्रक्रिया है । शिन्दे के बयान से संकेत मिलता है कि केन्द्र सरकार दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लागू करने की जल्दबाजी में नहीं है और कम से कम सोमवार तक इंतजार के लिये तैयार है जब 28 विधायकों वाली आज अपने इस फैसले को सार्वजनिक करेगी कि वह लोगों की राय जानने के बाद सरकार बनायेगी या नहीं ।

आप ने दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग से सरकार गठन के बारे में कोई फैसला लेने के लिये समय मांगा । आठ सीटों वाली कांग्रेस ने आप को बाहरी समर्थन की पेशकश की । आप ने हालांकि मंगलवार को घोषणा की कि वह सरकार बनाने के मुद्दे पर विचार जानने के लिये लोगों के बीच 25 लाख प्रतियां बाटेगी और रविवार तक उनके जवाब स्वीकार करेगी । 70 सदस्यीय दिल्ली विधान में भाजपा के 31 उसकी सहयोगी अकाली दल का एक विधायक है । इस तरह उसके पास 32 सीटें हैं जो बहुमत से चार कम है । उपराज्यपाल पहले ही दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश कर चुके हैं ।

First Published: Thursday, December 19, 2013, 14:56

comments powered by Disqus