Last Updated: Tuesday, October 22, 2013, 13:42
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: रॉबर्ट वाड्रा लैंड डील मसले का खुलासा करने वाले आईएएस अधिकारी अशोक खेमका ने हरियाणा के मुख्य सचिव पी के चौधरी को चिट्ठी लिखकर मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के प्रधान सचिव पर खुन्नस निकालने का आरोप लगाया है। उन्होंने इस खत में लिखा है कि उन्हें सार्वजनिक तौर पर अपमानित किया जा रहा है। उन्होंने 14 पन्ने के इस खत में कहा है कि मैं ऐसे मैच का बल्लेबाज हूं जहां के अंपायर पूर्णत: पक्षपाती है।
खेमका ने आरोप लगाया है कि कि ढिल्लो ने ही रॉबर्ट वाड्रा के डीएलएफ जमीन सौदों में अनियमितता की थी जिसे बाद में खुद खेमका ने रद्द कर दिया था। जब वाड्रा को उनकी ज़मीन का सीएलयू बदलने की स्वीकृति मिली थी, उस वक्त ढिल्लो हरियाणा के टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के मुखिया थे।
गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा और डीएलएफ के बीच जमीन सौदा रद्द करके हरियाणा सरकार के निशाने पर आए आईएएस अफसर अशोक खेमका को हुड्डा सरकार ने गेहूं बीज की बिक्री कम होने के लिए जिम्मेदार मानते हुए चार्जशीट थमाई है।
सूत्रों के मुताबिक पिछले सीजन में गेहूं के बीज की कम बिक्री हुई थी। इसके लिए कृषि विभाग ने एचएसडीसी यानी हरियाणा सीड्स डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के पूर्व एमडी अशोक खेमका पर पूरी जिम्मेदारी डाल दी। खेमका 15 अक्टूबर 2012 से 4 अप्रैल 2013 तक एचएसडीसी के मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर तैनात थे।
गौर हो कि खेमका पहले ही मूंग बींज की महंगी खरीद पर विजिलेंस जांच का सामना कर रहे हैं। विजिलेंस सूत्रों के मुताबिक मामले का सारा रिकॉर्ड एकत्रित किया जा रहा है
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अशोक खेमका पर नकेल कसने के लिए हरियाणा की सरकार 15 अक्तूबर 2012 से इस वर्ष चार अप्रैल तक उनके हरियाणा बीज विकास निगम का प्रबंध निदेशक रहने के दौरान गेहूं के बीज की कथित रूप से कम बिक्री के मामले में दूसरा आरोपपत्र तैयार कर रही है ।
First Published: Tuesday, October 22, 2013, 13:42