मैं तीसरे मोर्चे में शामिल होने का इच्छुक नहीं: नीतीश । I do not have any desire to join third Front: Nitish kumar

मैं तीसरे मोर्चे में शामिल होने का इच्छुक नहीं: नीतीश

मैं तीसरे मोर्चे में शामिल होने का इच्छुक नहीं: नीतीशपटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि जनता दल-युनाइटेड (जदयू) अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले तीसरे मोर्चे में शामिल होने का इच्छुक नहीं है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जिसके साथ उनकी पार्टी ने इस वर्ष गठबंधन तोड़ लिया, वह अभी भी अगले आम चुनाव के लिए फिर से गठबंधन की संभावना पर चर्चा करना चाहती है।

नीतीश ने मीडिया से कहा कि तीसरे मोर्चे में शामिल होने का सवाल ही नहीं उठाता। उन्होंने कांग्रेस के साथ जदयू के गठबंधन की अटकलबाजी पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। नीतीश ने कहा कि जब मैंने इस मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं की है, तब इस बारे में कैसे कुछ कह सकता हूं। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 7, 2013, 23:42

comments powered by Disqus