मुझे प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनने को लेकर कोई भ्रम नहीं: शिवराज सिंह चौहान

मुझे प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनने को लेकर कोई भ्रम नहीं: शिवराज सिंह चौहान

मुझे प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनने को लेकर कोई भ्रम नहीं: शिवराज सिंह चौहानज़ी मीडिया ब्‍यूरो

मुंबई : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस तरह की धारणाओं को खारिज किया कि लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा को पर्याप्त सीटें नहीं मिलने पर वह प्रधानमंत्री पद के लिए आम सहमति से उम्मीदवार चुने जा सकते हैं।

पिछले महीने विधानसभा चुनावों में जबरदस्त जीत हासिल कर लगातार तीसरी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री बने शिवराज सिंह चौहान ने आज रात यहां एक कार्यक्रम में पूछे गये प्रश्न पर कहा कि मैंने कभी यह भ्रम नहीं पाला। उन्होंने कहा कि मैं मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री हूं और मेरा सपना उसे देश में नंबर एक का राज्य बनाना और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ प्रदेशों में शामिल कराना है। मैं इससे आगे की नहीं सोचता।

शिवराज ने प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि वह पूरे देश के लिए सोच रखने वाले नेता हैं। उन्होंने मोदी को ‘युवा’ नेता करार देते हुए कहा कि युवा होने का मतलब केवल 25-30-40 साल की आयु होना ही नहीं बल्कि तेज होना, दृष्टिकोण रखना और उसे वास्तविकता में बदलने वाला भी है और ऐसे नेता नरेंद्र मोदी हैं।

First Published: Tuesday, January 14, 2014, 09:42

comments powered by Disqus