मोदी के कारण भाजपा में शामिल हुआ : मनोज तिवारी

मोदी के कारण भाजपा में शामिल हुआ : मनोज तिवारी

मोदी के कारण भाजपा में शामिल हुआ : मनोज तिवारीजोधपुर : भोजपुरी के लोकप्रिय गायक और अभिनेता मनोज तिवारी ने रविवार को कहा कि वह गुजरात के मुख्यमंत्री और दल के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के कारण विपक्षी दल भाजपा में शामिल हुए हैं।

जोधपुर की निजी यात्रा पर आए तिवारी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘गुजरात में विकास करके मोदी ने दुनिया के सामने अपना लोहा साबित किया है.. शासन कैसे किया जाता है इसका उदाहरण पेश करने के बाद वह राष्ट्रीय स्तर पर लोगों की आशा बनकर उभरे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा में शामिल होने का मेरा निर्णय मोदी के प्रभाव के कारण है।’’ वर्ष 2009 में समाजवादी पार्टी से लोकसभा चुनाव लड़ चुके तिवारी ने कहा, ‘‘सपा में शामिल होने का निर्णय अपरिपक्व था और इस बार मैंने सभी पक्षों को तोल कर फैसला किया है।’’

पूछने पर कि क्या वह भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे, उन्होंने कहा, ‘‘फिलहाल तो मैं पार्टी के लिए दिल्ली में चुनाव प्रचार करूंगा। मेरी उम्मीदवारी इस बात पर निर्भर है कि मैं लोगों को कितना समय दे पाऊंगा और उनकी कितनी सेवा कर सकूंगा।’’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 20, 2013, 21:00

comments powered by Disqus