देश में पहली बार फैशन कारोबार में एमबीए कराएगा आईएएम

देश में पहली बार फैशन कारोबार में एमबीए कराएगा आईएएम

देश में पहली बार फैशन कारोबार में एमबीए कराएगा आईएएम नई दिल्‍ली : फैशन और डिजाइन के क्षेत्र में गुड़गांव स्थित इंस्टिट्यूट ऑफ़ अप्पेरल मैनेजमेंट (आईएएम) ने एक अभूतपूर्व शुरुआत करते हुए देश में पहली बार फैशन व्यवसाय में एमबीए कार्यक्रम का शुभारंभ किया है।

मेवाड़ विश्वविद्यालय और आईएएम की संयुक्त सहयोग से इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। 30 सीटों वाली इस फैशन व्यापार कार्यक्रम में फैशन डिजाइन प्रबंधन, फैशन मार्केटिंग और फैशन विपणन के उद्यमिता में यह विशेषज्ञता प्रदान करता है। फैशन उद्योग की बढ़ती क्षमता को देखते हुए आईएएम ने फैशन बिजनेस में एमबीए के लिए विशेष सेमेस्टरों का परिचालन किया है जो की डिजाईन प्रबंधन और फैशन विपणन पर पर्याप्त जोर प्रदान करेगा और इसके साथ साथ नए विचारो को भी प्रोत्साहन मिलेगा।

आईएएम संस्थान वस्त्र मन्त्रालय के द्वारा समर्थित है और साथ ही साथ इसे प्रशिक्षित उम्मीदवारों के द्वारा भी अनुभव प्रदान किया जा रहा है| अत्यधिक अनुभवी शिक्षकों के द्वारा, व्यावहारिक वर्गों के उद्योग यात्राओ के माध्यम से छात्रों को फैशन उद्योग से परिचित और ज्ञान से सुसज्जित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का शुभारंभ करने के लिए मेवाड़ विश्वविद्यालय के अध्यक्ष, एफडीसीआइ के अध्यक्ष एके गाडिया और प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर रितु बेरी के साथ साथ देश के नाम-चीन फैशन डिज़ाइनर ने अपनी उपस्थिती दर्ज कराई।

वीरेन्द्र उप्पल अध्यक्ष एईपीसी, एटीडीसीएंडआईएएम ने इस कार्यक्रम के शुभारंभ में कहा की ये कार्यक्रम फैशन उद्योग में अन्वेषण के लिए एक नई नीव की स्थापना की है और इस कार्यक्रम के दौरान फैशन के प्रमुख डिज़ाइनरो से प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए दो मेघावी छात्रों का भी चयन किया गया। महानिदेशक आईएएम डा. डी. कोशी ने कहा की आईआईएम जैसे शीर्ष प्रबंधन संस्थानों की ओर से सामान्य प्रबंधन स्नातकों से ज्यादा जोर फैशन व्यापार पर देने की है और इस अभूतपूर्व कदम से फैशन उद्योग को एक नए मुकाम तक ले जा सकते है।

कार्यक्रम के दौरान रितु बेरी और सुनील सेठी ने आईएएम की ओर से किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए कहा की फैशन व्यापार युवा पीढ़ी को अधिक से अधिक प्रोत्साहन और रोजगार देने के लिए कारगर साबित होगी।

First Published: Tuesday, April 29, 2014, 09:14

comments powered by Disqus