वाड्रा-DLF डील: हरियाणा सरकार ने अशोक खेमका को थमाई चार्जशीट

वाड्रा-DLF डील: हरियाणा सरकार ने अशोक खेमका को थमाई चार्जशीट

वाड्रा-DLF डील: हरियाणा सरकार ने अशोक खेमका को थमाई चार्जशीटचंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अशोक खेमका के खिलाफ आरोपपत्र जारी किया है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा और रियल्टी दिग्गज डीएलएफ के बीच हुए 58 करोड़ की जमीन के मालिकाना हक के समझौते को रद्द करने के लिए खेमका के खिलाफ यह आरोपपत्र जारी किया गया।

जमीन के मालिकाना हक के समझौते को बीते साल अक्टूबर में रद्द किया गया था। खेमका के पास यह आरोपपत्र उनके सरकारी आवास पर बुधवार की रात को पहुंचा, जिस समय वह राज्य से बाहर नई दिल्ली में थे।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार ने खेमका पर वाड्रा की कंपनी, स्काइलाइट हॉस्पीटैलिटी और डीएलएफ के बीच हुए जमीन के समझौते के मामले पर अधिकारक्षेत्र से बाहर जाकर फैसला लेने का आरोप लगाया है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 5, 2013, 15:33

comments powered by Disqus