आदर्श मामले की गहन जांच होनी चाहिए: उद्धव ठाकरे

आदर्श मामले की गहन जांच होनी चाहिए: उद्धव ठाकरे

आदर्श मामले की गहन जांच होनी चाहिए: उद्धव ठाकरे मुम्बई : आदर्श घोटाले में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण को केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा दी गयी राहत पर आज शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि इस मामले की सघन जांच होनी चाहिए।

उद्धव ने कहा, ‘पहले तो वे अपराध करते हैं। फिर वे खुद ही जांच करवाते हैं और बाद में खुद को पाक साफ करार दे देते हैं। ’ उन्होंने सवाल उठाया कि क्यों जांच गैर पेशेवर तरीके से की जाती है।

शिवसेना प्रमुख ने कहा, ‘आरोपियों के नाम क्यों हटाए जा रहे हैं। मैं नहीं कह रहा कि अशोक चव्हाण आरोपी हैं ,लेकिन व्यापक जांच क्यों नहीं की गयी ।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 16, 2014, 20:19

comments powered by Disqus