Last Updated: Tuesday, October 15, 2013, 09:02

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार द्वारा प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए पहली बार यमुना नदी पर लगाए गए बांस के बाड़ों के भीतर ही आज मां दुर्गा की सैकड़ों प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। देवी-देवताओं की प्रतिमाओं के विसर्जन से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने यह अस्थायी बाड़ लगाया था।
ज्यादातर जगहों पर इन बाड़ों के कारण मूर्तियां नदी में आगे की ओर नहीं बह सकीं जबकि कुछ जगहों पर वजनी प्रतिमाओं के कारण बाड़े टूट गए। श्रद्धालुओं द्वारा फूल और अन्य वस्तुएं प्रवाहित करने के लिए अलग से बाड़ा बनाया गया था। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार यह विशेष इंतजाम पहली बार किया गया था। राजधानी में विसर्जन के कारण कई जगहों पर लोगों को यातायात की समस्याओं से जूझना पड़ा। प्रतिमाओं को लेकर आए सैकड़ों ट्रकों के कारण रास्ते जाम हो गए। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 15, 2013, 08:31