Last Updated: Friday, January 17, 2014, 19:20
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : दिल्ली पुलिस और दिल्ली सरकार के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है। पुलिस के तीन अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे से मुलाकात की। केजरीवाल ने शिंदे से पुलिस के तीनों अधिकारियों को सस्पेंड किए जाने की मांग की। केजरीवाल ने अधिकारियों पर कार्रवाई के लिए सोमवार 10 बजे तक का समय दिया है और अगर कार्रवाई नहीं हुई तो वह शिंदे के दफ्तर के बाहर धरने पर बैठेंगे।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि तीनों अधिकारियों ने लापरवाही बरती है और जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक उन अधिकारियों को पद से हटाया जाना चाहिए।
उधर, दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने संकेत दिया है कि पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड नहीं किया जाएगा। पुलिसकर्मियों की शिकायत को लेकर केजरीवाल ने दिल्ली के उप राज्यपाल नजीब जंग से भी मुलाकात की है। केजरीवाल दिल्ली पुलिस को दिल्ली सरकार के अधीन करने की भी मांग कर रहे हैं।
First Published: Friday, January 17, 2014, 19:20