इग्नू में जनवरी सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू । IGNOU start the admission process for the January session

इग्नू में जनवरी सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू

नई दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने अपने दूरस्थ शिक्षा पाठ्यक्रमों में जनवरी सत्र के लिए दाखिलों की घोषणा कर दी है। यह जानकारी मंगलवार को एक अधिकारिक बयान में दी गई है।

बयान में कहा गया है कि इग्नू जनवरी 2014 में शुरू होने वाले शैक्षिक सत्र के लिए दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रमों के अंर्तस्नातक, परास्नातक और परास्नातक सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों में प्रवेश की घोषणा करता है।

प्रवेश फार्म इग्नू की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं या इग्नू के क्षेत्रीय अध्ययन केंद्र से प्राप्त किए जा सकते हैं। सभी पाठ्यक्रमों के आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 16 दिसंबर है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 15, 2013, 15:50

comments powered by Disqus