IIM इंदौर के छात्र को मिला 32 लाख रुपये का पैकेज

IIM इंदौर के छात्र को मिला 32 लाख रुपये का पैकेज

इंदौर : इंदौर के भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम-आई) के पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (पीजीपी) की वर्ष 2012-14 बैच के विद्यार्थियों के फाइनल प्लेसमेंट के दौरान सालाना पगार पैकेज की सबसे ऊंची घरेलू पेशकश 32 लाख रुपये की रही। यह रकम आईआईएम-आई के इस पाठ्यक्रम की पिछली बैच के फाइनल प्लेसमेंट के दौरान प्रस्तावित सबसे उंचे घरेलू पगार पैकेज की तुलना में दो लाख रुपये कम है।

आईआईएम-आई के प्रवक्ता ने संबंधित नियोक्ता के नाम का खुलासा किये बगैर आज बताया कि संस्थान के प्रतिष्ठित पाठ्यक्रम पीजीपी की वर्ष 2012-14 बैच के एक विद्यार्थी को भारत में नियुक्ति के लिये 32 लाख रुपये का सबसे उंचा प्रस्ताव मिला।

प्रवक्ता के मुताबिक फाइनल प्लेसमेंट के दौरान नियोक्ताओं ने इस बैच के सभी 475 प्रतिभागियों को रोजगार के प्रस्ताव दिये। इन विद्यार्थियों को आईआईएम.आई की पढ़ाई से पहले औसतन 14 महीनों का कार्यानुभव हासिल था। नियोक्ताओं की ओर से इस बैच के प्रतिभागियों को औसतन 12.13 लाख रुपये के सालाना पगार पैकेज का प्रस्ताव दिया गया। आईआईएम.आई में इस साल पढ़ाई पूरी कर चुके विद्यार्थियों को रोजगार देने में 152 कंपनियों ने दिलचस्पी दिखायी। इनमें से 41 नियोक्ता ऐसे थे, जिन्होंने पहली बार संस्थान की सीढ़ियां चढ़कर इन विद्यार्थियों को प्रबंधन के अलग-अलग पदों के लिये चयनित किया। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 30, 2014, 15:21

comments powered by Disqus