Last Updated: Friday, February 14, 2014, 16:32
खड़गपुर (प.बंगाल): आईआईटी खड़गपुर के एक छात्र ने कथित रूप से एक महिला की नंगी तस्वीरें इंटरनेट पर डाली है। पुलिस ने बताया कि बिलासपुर से इलेक्ट्रानिक्स ऐंड कम्यूनिकेशन्स के दूसरे वर्ष के छात्र सुरजीत कुमार जैन ने पिछले महीने एक महिला की नंगी तस्वीरें इंटरनेट पर डाली हैं। महिला उसी जिले में शिक्षक है।
पुलिस ने बताया कि महिला की शिकायत के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस ने इंटरनेट प्रोटोकोल पता खोजा तो पाया कि जैन ने आईआईटी खड़गपुर परिसर से इसे अपलोड किया था। पुलिस आरोपी की तलाश करने कल आईआईटी खड़गपुर परिसर पहुंची। आईआईटी निदेशक तपन घोषाल ने उन्हें बताया कि जैन पिछले दो माह से गैरहाजिर है। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 14, 2014, 16:32