आप नेता इलियास आजमी ने टिकट लौटाया

आप नेता इलियास आजमी ने टिकट लौटाया

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) के सदस्य और पूर्व सांसद इलियास आजमी ने अपनी मनपंसद सीट लखनऊ से उम्मीदवार नहीं बनाए जाने से नाराज होकर लखीमपुर-खीरी संसदीय क्षेत्र से मिले टिकट को लौटा दिया है। उन्होंने कहा कि वह पार्टी के रूख से बहुत दुखी हैं।

आजमी (75) ने कहा, ‘पहले फैसला हुआ था कि कांग्रेस और भाजपा के बड़े नेताओं के खिलाफ हमारी पार्टी के बड़े नेता चुनाव लड़ेंगे। इसी क्रम में कुमार विश्वास अमेठी गए। मैं लखनऊ से भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ना चाहता हूं। मैंने केजरीवाल, संजय सिंह तथा दूसरे नेताओं से इस बारे में बात की, लेकिन मेरी बात नहीं सुनी गई। ऐसे में मैंने टिकट लौटा दिया।’

यह पूछे जाने पर कि अगर पार्टी उन्हें लखनऊ से उम्मीदवार नहीं बनाती है तो वह इस्तीफा दे देंगे तो उन्होंने कहा, ‘मैंने इस पार्टी को खड़ा करने में बहुत मेहनत की है। मेरे लिए इसे छोड़ना बहुत मुश्किल है। इतना जरूर कह दूं कि इतना ज्यादा दुख मुझे कभी नहीं हुआ।’ उधर, आप के प्रवक्ता नागेंद्र ने इस बारे में पूछे जाने पर कहा कि उन्हें इस संदर्भ में कोई जानकारी नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 22, 2014, 19:53

comments powered by Disqus