Last Updated: Sunday, January 19, 2014, 18:52

नई दिल्ली : पुलिस सूत्रों ने आज दावा किया है कि आतंकवादी संगठन इंडियन मुजाहिदीन पिछले साल 27 अगस्त को भारत-नेपाल सीमा से गिरफ्तार किये गए अपने अहम सदस्य यासीन भटकल की रिहाई के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अगवा करने की साजिश रच रहा है।
शीर्ष सूत्रों ने कहा कि दिल्ली पुलिस के सुरक्षा प्रकोष्ठ के एक दल ने केजरीवाल को इस खतरे के बारे में जानकारी दी है और उनसे ‘जेड’ श्रेणी का सुरक्षा घेरा लेने का अनुरोध किया है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि इस बारे में दिल्ली के मुख्यमंत्री की क्या प्रतिक्रिया रही। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कहा कि उन्हें इस संबंध में खुफिया एजेंसियों से जानकारी मिली है। केजरीवाल अपनी आम आदमी पार्टी की नीति के तहत और राजनीति में वीआईपी संस्कृति को खत्म करने के लिए सुरक्षा घेरा लेने से इनकार करते रहे हैं।
शुक्रवार को एक विशेष एनआईए अदालत ने भटकल से अप्रैल, 2010 में बेंगलूर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए विस्फोटों के सिलसिले में पूछताछ के लिए कर्नाटक पुलिस की अर्जी को मंजूर कर लिया था। एनआईए ने बताया था कि उत्तरी कर्नाटक में उडूपी जिले के भटकल गांव से ताल्लुक रखने वाला यासीन कथित तौर पर अहमदाबाद, सूरत, बेंगलुरु, पुणे, दिल्ली और हैदराबाद में आतंकवादी हमलों में शामिल था। वह पहले प्रतिबंधित संगठन स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) से जुड़ा था। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 19, 2014, 18:43