दिल्ली में आतंकी हमले की योजना बना रहा था आईएम आतंकी अख्तर: पुलिस

दिल्ली में आतंकी हमले की योजना बना रहा था आईएम आतंकी अख्तर: पुलिस

दिल्ली में आतंकी हमले की योजना बना रहा था आईएम आतंकी अख्तर: पुलिसनई दिल्ली : इंडियन मुजाहिद्दीन का शीर्ष आतंकी तहसीन अख्तर उर्फ मोनू अपने साथियों की मदद से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आतंकी हमले की योजना बना रहा था। दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने अख्तर की हिरासत की मांग करते हुए यह जानकारी अदालत को दी। अख्तर कथित रूप से देश में आतंकी हमलों की श्रृंखला का सरगना है और 2 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में है।

पुलिस ने अदालत को बताया कि अख्तर ने देश में हुए कई आतंकी हमलों में शामिल होने की बात कही है। अख्तर को पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में भारत-नेपाल सीमा ककरवित्ता के पास से 25 मार्च को गिरफ्तार किया गया था।

अख्तर की हिरासत की मांग करते हुए पुलिस ने अपनी याचिका में कहा, ‘फिलहाल वह आईएम के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर दिल्ली में आतंकी हमले की योजना बना रहा था।’ विशेष प्रकोष्ठ ने कहा कि अख्तर को विभिन्न राज्यों में ले जाया जाएगा ताकि मामले के अन्य वांछित आरोपियों का ‘पता लगाया’ जा सके और उन्हें पकड़ा जा सके। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 28, 2014, 13:39

comments powered by Disqus