बिहार में तत्काल चुनाव कराया जाये: BJP सांसद राम कृपाल यादव

बिहार में तत्काल चुनाव कराया जाये: BJP सांसद राम कृपाल यादव

बिहार में तत्काल चुनाव कराया जाये: BJP सांसद राम कृपाल यादव   नई दिल्ली : पटना के पाटलीपुत्र निर्वाचन क्षेत्र से नवनिर्वाचित भाजपा सांसद राम कृपाल यादव ने आज बिहार के मुख्यमंत्री के पद से नीतीश कुमार के इस्तीफे को ‘ड्रामा’ करार देते हुए बिहार में ताजा चुनाव कराने की मांग की ।

यादव ने यहां कहा, ‘हम चाहते हैं कि तत्काल चुनाव कराया जाये ।’ यादव लोकसभा चुनाव से पहले लालू प्रसाद के नेतृत्व वाले राजद से नाता तोड़ कर भाजपा में आये हैं । एक समय उन्हें लालू प्रसाद का सबसे करीबी माना जाता था। उन्होंने हाल में सम्पन्न हुए चुनाव में लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती को पराजित किया ।

उन्होंने यहां भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह से उनके निवास पर मुलाकात करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि नीतीश कुमार के इस्तीफा देने की सारी चीजें गढी हुई हैं । वह अच्छे कलाकार हैं और ड्रामा में विशेष ट्रेनिंग ले रखी है । वह लोगों का इस्तेमाल कर फेंक देते हैं । (एजेंसी)

First Published: Monday, May 19, 2014, 14:18

comments powered by Disqus