Last Updated: Sunday, October 6, 2013, 21:41

पटना : चारा घोटाला से संबंधित एक मामले में जेल गए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की अनुपस्थिति में उनके मार्गदर्शन में पार्टी का नेतृत्व उनकी पत्नी राबड़ी देवी करेंगी।
यहां आज आयोजित राजद के सांसदों, विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों की बैठक के बाद राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव रामकृपाल यादव ने कहा कि लालू अभी भी हमारे नेता हैं और आगे भी रहेंगे। उनकी अनुपस्थिति में पहले भी हमें उनका मार्गदर्शन मिलता रहा है तथा इस बार भी उनकी गैर मौजूदगी में राबड़ी देवी से मार्गदर्शन लेते रहेंगे और पार्टी के सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर गांव-गांव जाएंगे।
रामकृपाल ने कहा कि इस चुनौती की घड़ी राजद के सभी लोग एकजुट हैं और वे जदयू और भाजपा की साजिश को बेनकाब करेंगे एवं सांप्रदायिक शक्तियों को मुंहतोड़ जवाब देंगे।
उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी नेता एवं कार्यकर्ता लालू और राबड़ी के नेतृत्व में राजद की नीति, सिद्धांत एवं कार्यक्रम को गांव-गांव तक ले जाएंगे। रामकृपाल ने कहा कि राजद को न्यायालय पर विश्वास है और हमारे नेता निर्दोष साबित होंगे।
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता इलियास हुसैन ने बताया कि पार्टी की कमान अभी भी लालू जी के हाथ में है और अभी भी राजद के वही नेता हैं तथा आगे भी वे ही रहेंगे। उन्होंने कहा कि लालू की अनुपस्थिति में उनके मार्गदर्शन में राजद की कमान राबडी देवी संभालेगी और दोनों के कुशल नेतृत्व में राजद का आगे का तयशुदा कार्यक्रम अनवरत जारी रहेगा। (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 6, 2013, 20:19